पशुशाला में लगी भीषण आग, 5 मवेशी जिंदा जले

--Advertisement--

भराडी, माधवी पंडित

 

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भपराल के गांव सठाणी में एक पशुशाला में 2 गाय और 3 बकरियां जिंदा जल गईं जबकि एक गाय व 2 बकरियां जख्मी हो गईं। पशुशला भी लगभग 70 प्रतिशत जल चुकी है।

 

जानकारी के अनुसार गांव सठाणी की अंजू देवी पत्नी मदनलाल की पशुशाला मं वीरवार रात को आग लग गई। वीरवार रात को लगभग 2 बजे उन्हें फ ोन आया कि उनकी पशुशाला में आग लगी हुई है लेकिन वे घर पर नहीं थे।

 

वे अपनी बीमार बेटी का हाल-चाल जानने के लिए तलवाड़ा गए हुए थे। वहां से वे रात को घर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से 2 बकरियों और एक गाय को जिंदा बाहर निकाला जबकि 2 गाय और 3 बकरियां आग की भेंट चढ़ चुकी थीं।

 

पुलिस ने की आग लगने के कारणों की जांच

वहीं मौके पर राजस्व विभाग से पटवारी शशि जसवाल सहित प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य भी पहुंच गए। पशु चिकित्सालय भराड़ी से डॉ. इंदु बाला ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद शवों को दबा दिया गया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच की। थाना प्रभारी संजीव ने बताया कि यहां से जरूरी साक्ष्य और सैंपल ले लिए गए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

पीड़ित परिवार को दी 15,000 रुपए की फाैरी राहत

वहीं भराड़ी के नायब तहसीलदार कर्मचंद ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 15,000 रुपए की फाैरी राहत प्रदान की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार का लगभग 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

 

इस हादसे में 5 मवेशी जिंदा जल गए जबकि एक गाय और 2 बकरियां भी 70 प्रतिशत जल चुकी हैं। जो भी उचित मुआवजा होगा वह पीड़ित परिवार को जल्द दे दिया जाएगा।

 

जले पशुओं को देख हर आंख हुई नम

सठाणी गांव मे पशुशाला में लगी आग को देखकर हर कोई सहम गया। जिसने भी जले हुए पशुओं की हालत देखी, उसकी आंखें नम हो गईं। अंजू देवी ने बताया कि यहां पर नल न होने पर पानी की भी काफी किल्लत रहती है। अगर यहां पर नल लगाया होता तो शायद पानी की कमी न होती।

 

विभाग को नल लगाने के लिए आवेदन किया था लेकिन विभाग की ओर से पशुशाला में नल नहीं लगाए जाते, ऐसा कह कर टाल दिया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें पशुओं के लिए 300 मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।

 

अमी चन्द की सूझबूझ से बची 3 पशुओं की जान

ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर व उपप्रधान पृथ्वी सिंह ठाकुर ने बताया कि अमी चंद जब रात को बाहर निकले तो उन्होंने पशुशाला में आग लगी हुई देखी। उन्होंने तुरंत गांव के सभी लोगों को फ ोन किया, जिसके बाद सभी ने पशुशाला तक एक लंबी पाइप बिछाकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की, जिसके चलते 3 पशुओं को बचा लिया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...