
मंडी, नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश के नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में चिकित्सकों की टीम ने एक महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से पांच किलोग्राम की रसौली निकालने में कामयाबी हासिल की है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता जंवाल ने बताया कि सुंदरनगर के जड़ोल निवासी गंभरी देवी दो वर्ष से पेट दर्द से परेशान थी। जांच करने पर पाया कि गंभरी देवी के पेट में रसौली है। कोरोना संक्रमण के कारण महिला का ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था।
इसके बाद शुक्रवार को महिला का ऑपरेशन कर पांच किलो की रसौली निकाली। गंभरी देवी अब खतरे से बाहर है। महिला के पेट से ऑपरेशन कर रसौली निकालने वाली चिकित्सकों की टीम में डॉ. सूरज भारद्वाज, डॉ. प्रति नेगी, डॉ. प्रियंका के साथ स्टाफ नर्स लता, आंचल, सविता और सहायक पन्ना मौजूद रहे।
इस मौके पर गंभरी देवी के परिजनों ने सफल ऑपरेशन के लिए चिकित्सकों और उनकी टीम का आभार जताया है।
