बिलासपुर, सुभाष चंदेल
प्रदेश सरकार की आदेशों के अनुसार 1 जुलाई को प्रदेश के सभी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दि’ए जाएंगे और भक्तजन मां नैना देवी के लिए दर्शन कर सकेंगे.
बताते चलें कि जैसे ही मंदिर खुलने की अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की गई. मंदिर न्यास द्वारा भी मंदिर की साफ सफाई का काम किया जा रहा है और जो कपाली कुंड के पास पार्क है, उसकी बहुत ही बुरी दुर्दशा है और यहां पर श्रद्धालु ठीक से बैठ नहीं सकेंगे.
इस पर डीएसपी श्री नैना देवी जी ने कड़ा संज्ञान लिया. इसी कड़ी में डीएसपी अभिमन्यु वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस विभाग ने कपाली कुंड के पास बने पार्क की साफ-सफाई की गई. जिसमें लगभग 15 पुलिस कर्मचारियों ने श्रमदान किया और जो पार्क में गंदगी पड़ी हुई थी उसे पार्क से बाहर निकाला गया जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है.
चौकी इंचार्ज ने बताया कि डीएसपी अभिमन्यु वर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें थाना कोट कहलूर चौकी इंचार्ज और डीएसपी कार्यालय के कर्मचारियों ने अपना संपूर्ण सहयोग दिया.
जैसा कि सभी को विदित है कि 1 जुलाई से प्रदेश के सभी मंदिर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे चौकी इंचार्ज ने कहा है कि सभी लोगों को अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.