व्यूरो, रिपोर्ट
एचपीयू व एचपीटीयू प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के प्रोमेशन व अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन एग्जाम के लिए एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की प्रदेश स्तर पर चल रही दो दिन की भूख हड़ताल के दौरान कांगड़ा में उपमंडल अधिकारी परिसर में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।
एनएसयूआई के डीएवी कॉलेज कांगड़ा, तकीपुर कॉलेज, नगरोटा गवर्मेंट डिग्री कॉलेज के छात्र।
इस दौरान एनएसयूआई इकाई कांगड़ा द्वारा उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा के माध्यम से सरकार तक मांग पत्र भी भिजवाया गया है।
डीएवी कॉलेज कांगड़ा से एनएसयूआई प्रभारी निखिल जम्बाल ने बताया कि यह भूख हड़ताल आज व कल दो दिन की प्रदेश स्तर पर करोना के बढ़ते हुए डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए की गई है।