शिमला, जसपाल ठाकुर
शिमला में रहने के बाद बॉलीवुड स्टॉर अनुपम खेर ने मुंबई लौटने के बाद अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रखा हुआ है।
इस वीडियो में अनुपम खेर एक ग्रामीण से अपने बारे में पुछ रहे हैं, कि वह उन्हें जानते है या नहीं, लेकिन उक्त ग्रामीण द्वारा पहचान से मना वीडियो में किया गया है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा। (मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं, मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे, लेकिन शिमला की नजदीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी, वह भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और जोर से हंसिए)। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर एक शख्स से पूछते हैं कि क्या आप मुझे जानते हैं।
व्यक्ति का जवाब न में सुनकर अनुपम खेर को आश्चर्य होता है। इसके बाद अनुपम खेर अपने चेहरे से मास्क को हटा देते हैं और फिर पूछते हैं, अब आपने मुझे पहचाना। इस पर ज्ञानचंद कहते हैं सर मैंने आपको नहीं पहचाना।
इतना सुनने के बाद अनुपम खेर कहते हैं कि 518 फिल्में करने के बाद आज मेरी गलतफहमी दूर हो गई। इस समय चूल्लू भर पानी में डूब सकता हूं मैं। इससे पहले गत बुधवार को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी।