कांग्रेस नेता बोले, एसपी कुल्लू पर हुए हमले की जांच करवाई जाए, सरकार पर साधा निशाना

--Advertisement--

ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणा ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा अधिकारी द्वारा एसपी कुल्लू पर किए गए हमले से प्रदेश की जनता शर्मसार हो गई है।

 

ज्वालामुखी, शीतल शर्मा

 

ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणा ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा अधिकारी द्वारा एसपी कुल्लू पर किए गए हमले से प्रदेश की जनता शर्मसार हो गई है।

 

सरे बाजार जनता के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी द्वारा एसपी कुल्लू पर किए गए हमले से लगता है कि सरकार और सरकार के इर्द-गिर्द रहने वाले अधिकारी सत्ता के नशे में इस कदर मदहोश हो गए हैं कि उन्हें इतना भी ख्याल नहीं कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं वह हिमाचल प्रदेश में एक मेहमान के रूप में आए हैं। उनकी मौजूदगी में इस तरह का घटिया प्रदर्शन करना एक शर्मसार करने वाली घटना है। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

प्रदेश सरकार की गिर रही साख, हो उच्च स्तरीय जांच 

प्रदेश की जनता में भाजपा और उसके समर्थकों की साख दिन प्रतिदिन गिर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और तब तक सुरक्षा अधिकारी को निलंबित किया जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश पुलिस के ऊपर प्रदेश की जनता को नाज है। प्रदेश के जान और माल की रक्षा करने वाली पुलिस के ऊपर इस तरह किए गए हमले से खाकी का भी अपमान हुआ है, जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी और प्रदेश की जनता में भी इसका गलत संदेश गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सहकारिता विभाग में खाली चल रहे 900 पदों को भरने का विचार

शिमला, 04 दिसंबर - नितिश पठानियां  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री...

नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 7 MBBS छात्र निलंबित, 5.25 लाख जुर्माना

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल...