सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के तहत ग्राम पंचायत सुलपुर – जबोठ मुख्यालय के समीप जबोठी पुल में एनएच पर एक आल्टो कार फ्लाइंग कार बन गई ! यह कार सड़क से साथ लगते पैरापिट पर करीब दो फीट ऊंचाई पर जाकर अटक गई ! हालांकि अगर कार साथ लगते श्मशानघाट पर गिर जाती तो जान-माल का नुकसान हो सकता था !
मगर गनीमत रही कि यह कार पैरापिट पर ही अटक गई और चालक और एक बच्चा सुरक्षित बच गए ! इस कार को देखकर लोग हैरान हो गये कि आखिर कार इतनी ऊंचाइ पर कैसे पहुंच गई !
जानकारी के मुताबिक दोपहर को एक आल्टो कार जब सरकाघाट की तरफ जा रही थी तो जबोठ पुल के निकट चढ़ाई पर चढ़ते हुए अनियंत्रित होकर साथ लगते पैरापिट पर चढ़ गई , जोकि सड़क से करीब दो फीट ऊंचाई पर था !
इस दौरान यहां पर बहुत से लोग इस कार को देखने के लिए पहुंच गए और अंदाजा लगाने लगे कि आखिर यह कार कैसे पैरापिट पर चढ़ाई पर चढ़ते हुए पहुंच गई ! बता दें कि जबोठी पुल के इस मोड़ पर हमेशा कोई ना कोई हादसा होता रहता है ! अब तक इस मोड पर कई छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं ! ग्राम पंचायत प्रधान रवि राणा ने भी इस घटना की पुष्टि की है !