निर्जला एकादशी पर विनोद अग्रवाल ने टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंगलवार को अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों के तीमारदारों स़्थानीय लोगों दुकानदारों राहगीरों तथा बसों से उतर कर टांडा अस्पताल जा रहे लोगों को जूस दिया।
काँगड़ा, राजीव जस्वाल
सेवा भारती कांगड़ा इकाई की ओर से निर्जला एकादशी पर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों ने मिलकर टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मंगलवार को अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों के तीमारदारों, स्थानीय लोगों, दुकानदारों, राहगीरों तथा बसों से उतर कर टांडा अस्पताल जा रहे लोगों को जूस दिया। उन्होंने निर्जला एकादशी पर सब लोगों को शुभकामनाएं दी।
सेवा भारती के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि टांडा अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी सहायक ईकाई सेवा भारती से मिल कर 11 मई से लगातार सुबह का नाश्ता, रात्रि भोजन, शुद्ध फ़िल्टर पानी, फल, बिस्कुट, मास्क, सेनिटाइजर, ऑक्सीजन क्ंसट्रेटर तथा अन्य जरूरत की चीज़ें मरीजों के तीमारदारों तथा दूसरे जरूरतमंदों को देकर नर सेवा नारायण सेवा को फलीभूत कर रहे हैं। इस सेवा कार्य को 30 जून तक चलाया जाएगा। इसके बाद हालातों के अनुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा।
सेवा भारती ने कोविड-19 काल में मानवता की सेवा करके अनूठा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोविड-19 काल से पहले भी सेवा भारती महत्वपूर्ण कार्य कर रही थी। अब कोविड-19 काल में सेवा भारती जन कल्याण में जुटी है।
मरीज व तीमारदारों तक भोजन पहुंचाने की बात हो या फिर चिकित्सीय उपकरण पहुंचाने सहित अन्य कार्य हों। सेवा भारती अपने कार्य को बखूबी निभा रही है। मरीज व तीमारदारों को मंगलवार को जूस वितरित कर निर्जला एकादशी को मनाया।