गाड़ी बेचने के नाम पर हड़पे 4.03 लाख, सदमे से हुई व्यक्ति की मौत

--Advertisement--

राजा का तालाब, अनिल शर्मा

गोलवां के व्यक्ति को गाड़ी बेचने वाले गिरोह द्वारा लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। हरबंस लाल पुत्र करतार चंद निवासी सथेरा गोलवां ने कांगड़ा जिले के एक व्यक्ति पर गाडिय़ां खरीदकर बिना अपने नाम किए आगे बेचकर पार्टी से पैसे लेने व फि र असली मालिक से गाड़ी की चोरी की शिकायत करवाकर उनसे गाड़ी छीनकर ले जाने का आरोप जड़ा है। हरबंस लाल का कहना है कि कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति इस तरह की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है।

हरबंस लाल ने कहा कि उक्त व्यक्ति का उनके भाई स्व. कमल कुमार से बोलैरो पिकअप जीप का 4 लाख 23 हजार रुपए में सौदा हुआ। 4 लाख 3 हजार रुपए देकर गाड़ी उन्होंने ले ली। इसी वर्ष 4 फ रवरी को एनओसी मिलने के बाद शेष 20 हजार रुपए देने की बात तय हुई।

अभी गाड़ी को अपने नाम किए जाने की प्रक्रिया शुरू की ही थी कि इस बीच उक्त गाड़ी के असली मालिक ने पुलिस थाना में गाड़ी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई और वहां की पुलिस लेकर रैहन पुलिस चौकी में पहुंचा।

हरबंस लाल के अनुसार दोनों जगह की पुलिस ने उसके भाई व गाड़ी बेचने वाले को चौकी बुलाया। इस बीच पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी असली मालिक को सुपुर्द करके 4 लाख 3 हजार रुपए वापस देने को लेकर इकरारनामा हुआ।

20 दिनों के इकरारनामे की शर्तें पूरी करने में नाकाम रहने पर उक्त व्यक्ति ने उसके भाई कमल कुमार को उक्त राशि के चैक थमा दिए। कमल कुमार ने तीनों चैक पंजाब नैशनल बैंक की शाखा राजा का तालाब में जमा करवाए परन्तु तीनों चैक खाते में पर्याप्त धनराशि न होने की वजह से बाऊंस हो गए।

हरबंस लाल ने बताया कि उनके भाई कमल कुमार ने इस बीच चैक देने वाले व्यक्ति से संपर्क किया लेकिन फोन नहीं हो पाया। हरबंस लाल ने आरोप जड़ा कि उनका भाई कमल कुमार इस धोखाधड़ी के सदमे को सहन नहीं कर पाया और बीमार रहने लगा।

इस बीच 6 जून को उसकी मौत हो गई। हरबंस लाल व परिवार ने कहा कि मृतक की 3 बेटियां व एक बेटा है, ऐसे में बिना पैसे उनका गुजारा मुश्किल है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...