किन्नौर, एसपी क्यूलो माथास
किन्नौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष किरण पांगटू ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां की आम जनता की आवाज़ को किन्नौर युवा कांग्रेस के माध्यम से किन्नौर प्रशासन के ध्यान व संज्ञान मे लाना चाहूंगा ।
हाल ही में सोशल मीडिया मे प्रकाशित हुई खबर जिसमे सापनी गांव में किन्नौर की सांस्कृतिक धरोहर व ऐतिहासिक तौर पर महत्पूर्ण भीमा काली माता जी का किला जो आज जर्ज़र हालात में है। जिसकी छत लगभग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसकी ओर प्रशासन व भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग किन्नौर का ध्यान क्यों नहीं गया। मैं पूछना चाहूँगा। प्रशासन से की एक तरफ तो आप किन्नौर की सांस्कृतिक विरासत व धरोहरों को संजोने ओर उसके रखरखाव की बात करते है और दूसरी तरफ इस तरह के वाक्य व तस्वीरें आपके इन सभी दावों की पोल खोल रही है।
ये सिर्फ एक सापनी गांव की बात नहीं है। किन्नौर मैं लगभग दर्जनों ऐसे ऐतिहासिक भवन/किले/मंदिर है। जिनकी हालात भी काफ़ी ख़राब है। मैं प्रशासन व सम्बंधित विभाग से आग्रह करना चाहूँगा की जल्द से जल्द सापनी गांव और किन्नौर के अन्य गावों में जाकर ऐसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों की सर्वे रिपोर्ट तैयार करें और ऐसे ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने और बचाने के कदम जल्द उठाए जाए।
इसके अतिरिक्त प्रशासन से निवेदन है कि सापनी गांव में माता भीमा काली जी के किले को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने व इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए सम्बंधित विभाग को आदेश व दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें।।