शिमला, जसपाल ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने राजीव गांधी कार्यलय शिमला में हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह प्रभारी संजय दत्त से मुलाकात की ओर हिमाचल पहुचने पर ओर सह प्रभारी बनने पर बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के साथ बैठक की ।
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श ओर महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए। इस दौरान उन्हें करोना काल के दौरान विधानसभा शाहपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के द्वारा करोना काल में लोगों की मदद को लेकर अवगत करवाया। ओर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस के किये गए पार्टी के कार्यक्रमों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
पठानिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे जोर शोर से जनता के हितों के मुद्दों को उठा कर हल करवाने में लगी है। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने पूरी रिपोर्ट देखने ओर सुनने के बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया की पीठ थपथपाई ओर कहा कि ब्लॉक् कांग्रेस शाहपुर के कार्य बहुत ही सरहानीय है और आगे भी ईमानदारी और लग्न से अपनी जिमेदारी निभाये।