दुर्गम क्षेत्र के बच्‍चों को भी मिलेगी फ्री इंटरनेट सुविधा, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नहीं चढ़ना पड़ेगा पहाड़

--Advertisement--

कुल्लू, आदित्य

वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में जहां स्कूल बंद हैं और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन कई ऐसे भी गांव हैं, जहां पर पर अभी भी इंटरनेट की सुविधा न होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिला कुल्लू में भी ऐसे कई गांव हैं, जहां इंटरनेट सुविधा नहीं है और बच्चे कई किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

बंजार विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई में अब इंटरनेट बाधा नहीं बनेगा क्योंकि कोरोनाकाल में कुल्लू के युवा समाजसेवी अयान शर्मा एक पहल के तहत बंजार के विभिन्न गांवों जहां पर इंटरनेट नहीं है वहां बच्चों को शीघ्र ही फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया करवाने जा रहे हैं।

गरीब तबके के बच्चों को भी फ्री में अब इंटरनेट सुविधा मिलेगी। अयान शर्मा ने अपनी टीम के साथ इस पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया है, शीघ्र ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है। बकौल अयान शर्मा अपने दादा स्व. मदन लाल शर्मा की स्मृति में एक फाउंडेशन चला रहे हैं और फाउंडेशन की ओर से जहां पिछले साल उन्होंने युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित कर युवा पीढ़ी को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया वहीं, अब वह बच्चों की पढ़ाई के लिए इंटरनेट की व्यवस्था कर रहे हैं।

अयान ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब पांच लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। बीएसएनएल के साथ मिलकर इंटरनेट के लिए गांवों में बच्चों की संख्या के आधार पर तीन से चार मॉडम प्रधान या अन्य किसी ग्रामीण के घरों में लगाएंगे, वहां से हॉट स्पॉट के जरिए बच्चे इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...