दरगेला, नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते रैत वलोक के अंतर्गत पड़ती दरगेला पंचायत के स्कूल प्रांगण में आज कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण का आयोजन ग्राम पंचायत दरगेला के प्रतिनिधियों द्वारा करवाया गया।
इस टीकाकरण में 45 बर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 की पहली डोज लगाई गई। इस टीकाकरण अभियान में 100 लोगों ने कोविड-19 की पहली डोज ली।
इस कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हेल्थ वर्कर स्नेहलता, कम्यूनिटी हेल्थ वर्कर सरिता ठाकुर, श्वेता, आशा वर्कर चंचला, आरती, मुकेश और डीपीई राकेश कुमार ने अपनी भागीदारी निभाई।
ग्राम पंचायत दरगेला की तरफ से पंचायत प्रधान भारती, उप-प्रधान संदीप कुमार, वार्ड सदस्य त्रिलोक इस आयोजन में उपस्थित रहे।