बिलासपुर, सुभाष चंदेल
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्राॅस सोसायटी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में रेड क्रॉस सोसायटी जिला बिलासपुर पीपल फाउंडेशन के सहयोग से जैव विविधता और इसके संरक्षण के बारे में जागरूक पैदा करने के लिए 22 मई को ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 8वीं तक तथा सीनियर वर्ग में 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र/छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पारितोषिक विजेता के लिए 1000 रुपये, द्वितीय 750 रुपये और तृतीय के लिए 500 रुपये तथा पांच सांत्वना पुरुस्कार भी दिये जायेंगे और सभी विजेता प्रतिभागियों को आॅनलाईन सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जैव विविधता पर अपनी सोच को चित्रों के जरिए व्यक्त करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए https://bit-ly/3oycbF5 लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और इसी लिंक में अपनी पेंटिंग भी अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9418329077, 9871727882 तथा 9817321111 पर संपर्क करें