
आंवल ठेहडू, शिवू ठाकुर
जिला काँगड़ा तहसील ज्वाली के अंतर्गत पंचायत आंवल ठेहडू गांव के निवासी ने रमन कुमार ने अपनी जमीन पर सब्जियां उगाकर रोजगार का नाया आयाम खोला है। कहते हैं कि इंसान अगर दृढ़ संकल्प कर लें तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है।
रमन कुमार का कहना है की स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी खेती को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। आज गोभी, बैंगन, टमाटर, करेला, लौकी, जैसी सब्जियां उन्होंने लगाई है ।
हिमखबर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, मेरे साथ साथ मेरे घर वाले भी पसीना वहां रहे हैं। रमन कुमार का कहना है कि, बह अब सब्जियों को बड़े पैमाने पर उगाना चाहते हैं। क्योंकि उन्होंने ने अपने संसाधनों से सब्जियां उगाना शुरू कर दी है ।
