कोरोना वौरियर की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों का किया जाए बीमा : रवि राणा 

--Advertisement--

सरकाघाट, नरेश कुमार

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत सुलपुर- जबोठ के प्रधान रवि राणा ने कहा की कोरोना महामारी की इस संकट की घडी में सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार सभी जन-प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं !

सभी जन-प्रतिनिधि कोरोना संक्रमितों के घर-द्धार जाकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं ! कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर लोगों के लिए राशन और रोज-मर्रा की जरूरतों का सामान पहुंचा रहे है ! इसलिए उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है !

प्रधान रवि राणा उप-प्रधान कुलवीर सिंह वार्ड मेम्बर पवन कुमार , हंस राज , बबली देवी , नर्वदा देवी , ममता देवी और अर्पणा देवी बकायदा प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है की कोरोना वौरियर की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों का बीमा किया जाये !

अगर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण की बजह से उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो जाये तो उनके परिवार का क्या होगा ! सरकार ने सभी कोरोना वौरियरों का बीमा करबाया हुआ है तो सभी कोरोना वौरियर की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों का भी बीमा कर दिया जाये तो सभी चिंता-मुक्त होकर कार्य कर सकेंगे !

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related