चम्बा, भूषण गुरुंग
देशभर में दिन-प्रतिदिन करोना वायरस के पोसिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनावायरस का कोहराम पूरे भारत देश में देखने को मिल रहा है । हिमाचल प्रदेश भी करोना वायरस जैसी महामारी से अछूता नहीं है। जिला चंबा की बात की जाए तो जिला चंबा में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस के पोसिटिव मामले सामने आ रहे हैं ।
जानकारी के लिए बता दें। कि कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिला प्रशासन पूरी तरह से कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए अलर्ट हो चुका है। बता दें कि आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत का ककिरा जरेई में कोविड-19 वेक्सिनेशन का आयोजन किया गया।
इस बीच यहां पर दूर-दराज क्षेत्रों से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले महिलाएं एवं पुरूष कोविड-19 टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे। यहां पर जब हमने लोगों से बातचीत की। तो लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जैसे ही कोविड-19 वेक्सिनेशन करवाने के दिशा निर्देश दिए गए । तो सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा अनुसार कोविड-19 सेंटर में जाकर कोविड-19 का टीकाकरण लगवाना शुरू कर दिया।
बता दें कि आज इस पंचायत में लगभग 240 लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण करवाई है। लोगों को कहना है कि हम सब लोगों को कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। और समय-समय पर कोविड-19 वेक्सिनेशन करवानी होगी।