लंज, निजी संवाददाता:-
कोरोना संक्रमण की दूसरी भयानक लहर ने जहां पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है वहीं,मनेई में भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है । पंचायत मनेई की प्रधान निशा देवी का कहना है कि कोरोना ने लोगों साफ-सफाई के प्रति अचानक से ज्यादा संवेदनशील बना दिया है।पेयजल, शौचालय आदि के प्रति आमजन गंभीर हुए हैं।
उन्होने कहा कि कोरोना के समय से हर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के अटैक ने साफ-सफाई के प्रति लोगों को अचानक ही संवेदनशील बना दिया है। कोरोना काल में लोगों को भी सफाई से रहने की ऐसी सीख मिली है कि अब लोग उठते, बैठते-खाते-पीते समय हमेशा सफाई का ध्यान रख रहे हैं।
निशा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के गांव,रास्तों,सार्वजनिक स्थलों और संक्रमित मरीजो के घरों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया ।
*मनेई में कल लगवाएं कोरोना वैक्सीन*
साथ ही उन्होंने बताया कि कल मनेई में 11 मई को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी अगर आपके घर या पड़ोस मे कोई व्यक्ति 45 साल से अधिक है तो वो कल वैक्सीन लगवा ले और जिन लोगो ने पहला इंजेक्शन लगवा लिया है और उनको 42 दिन से ज्यादा हो गए वो भी अपना दूसरा इंजेक्शन लगवा लीजिए।
वहीं,निशा देवी ने मनेई वासियों से योग करने तथा सावधानी बरतने की अपील की है ।