नगरोटा सूरियां, मुनीश पॉल
ग्राम पंचायत नगरोटा सूरियां में आज पंचायत में सेनिटाइजेशन का दूसरा चरण शुरू किया है। प्रधान रजनी महाजन महाजन ने बताया कि आज दूसरे चरण में कोरोना पॉजिटिव परिवारों, के साथ नगरोटा सूरियां का मुख्य बाजार, तहसील कार्यालय, डाकघर, बस अड्डा सहित पुलिस चौंकी में सेनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा अब तीसरा चरण13 मई से शुरू होगा।
जिसमें सभी बैंक, तथा वार्ड न. 5 जो की घनी आवादी वाला क्षेत्र है। उनमें सेनितटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जाएगा, इसके साथ कोरोना पॉजिटिव परिवारों को मास्क तथा सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाये जाएंगे।
इस मौके पर प्रधान रजनी महाजन, पूर्व प्रधान संजय महाजन, सुखपाल सिंह उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य रेणुका, मोनू शर्मा, प्रेम सवरूप शर्मा, शाम स्वरूप भी उपस्थित रहे l