सिहुवा पंचायत में 52 करोना संक्रमित मामले आने के बाद केवल सिंह पठानिया ने छतड़ी बाजार और गाँव के वार्डो को सेनेटाइजर किया

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

पिछले कल ही शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सिहुवा पंचायत में 52 लोग करोना से संक्रमित पाए गए थे। ब्लॉक कांग्रेस शाहपुर ने शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के माध्यम से जो नंबर जारी किए थे उस पर सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने खुद आगे आकर उसकी रोकथाम के लिए सिहुवा पंचायत प्रधान एव ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अजय बबली ने स्थानीय युवाओं के साथ अपनी पंचायत की जनता को इस भयंकर बीमारी से बचाने के  छतड़ी बाजार और गाँव के वार्डो में सेनेटाइजर किया।

पठानिया ने पंचायत प्रधान एव ब्लॉक काँग्रेस महासचिव अजय बबली से मिलकर इलाके का जायजा लिया और खुद सेनेटाइज भी करने लग पड़े। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,विनय ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी, विवेक राणा ब्लॉक कांग्रेस महासचिव ने भी जाकर सेनेटाइज करने में मदद की।

पठानिया ने कहा कि शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस ने गांधी हेल्पलाइन में जो आपदा कमेटीया बनाई है और जो नम्बर जारी किए है।बो विधानसभा शाहपुर के हर बूथ पर नजर बनाए हुए है।किसी भी बूथ में इस संकट की घड़ी में किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इसका जिम्मा खुद पठानिया ने आगे कर संभाला है।

गांधी हेल्पलाइन पूरे देश मे इस संकट की घड़ी में जनता के लिए कारगार साबित हो रही है। हिमाचल  काँग्रेस प्रभारी रजीव शुक्ला ओर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर जी ने  काँग्रेस के बरिष्ठ पूर्व मंत्री जी एस बाली प्र देश भर  में  गांधी हेल्पलाइन राहत केंद्रों की निगरानी रखने की जिमेदारी सौंप कर प्रभारी नियुक्त किया है।

पठानिया ने जनता से अपील की है कि प्रदेश सरकार ने जो भी गाइडलाइन दी है उसकी अवहेलना न करे और उसका पालन करे जिससे इस करोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन को मात दी जा सके। पठानिया ने जिलाधीश महोदय से अपील की है कि जल्द से इस इलाके को कंटोमेन्ट जॉन घोषित करके प्रशासन इस इलाके को सुबिधा प्रदान करे।

पठानिया ने कहा की प्रदेश सरकार दूसरे स्ट्रेन के करोना वायरस को रोकने के लिए कोई ठोस प्लान नही बना पाई है ओर सरकार के दावे फैल हो रहे है।प्रदेश सरकार जनता को कोई राहत नही पंहुचा पा रही है उल्टा हर दिन नए नियम थोप रही है।पठानिया ने कहा कि कांगड़ा के इस बक्त करोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले का रहे है।

सरकार को इसकी चैंन को तोड़ने के लिए पूर्ण लोकडॉन लगा देना चाहिए।लेकिन मध्यम बर्ग ,बिरोजगारो,छोटे ब्यपारियो को आर्थिक मदद जरूर करे ।जिससे लोकडॉन से किसी का जीवन अस्तब्यस्त न हो।पठानिया ने पूर्व राष्ट्रीय काँग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने सबसे आगे आ कर अपनी निधि से पांच करोड़ देने का सराहनीय कदम बताया।

उन्होंने सभी विधायको, मंत्रियों और सांसदों को आगे आ कर  राहुल गांधी जैसे सराहनीय कदम उठाना चाहिए और अपनी एक साल की सैलरी करोना वायरस के लिए फंड में दान करनी चाहिए जिससे देश की जनता को इस संकट की घड़ी में काम आए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...