सबारघाट, सुभाष
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कोरोना कर्फ्यू को लेकर उपमंडल स्वारघाट में आवश्यक सामग्री की दुकानों के अलावा सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण, कृषि संबंधित सामग्री की दुकानें खुली रखने की छूट दी है लेकिन स्वारघाट में ये दुकानें भी बंद ही रखी गई है। दुकानें बंद होने से बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है।
एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने का समय तय किया है जो सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की प्रदेश सरकार का कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय आपके हित में लिया गया फैसला है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके तथा इसके संक्रमण से बचा जा सके।
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा की प्रदेश सरकार के इस निर्णय का पालन करते हुए सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह भी कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करते हुए आपकी दुकानों को बंद रखे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे वजह सड़कों पर ना घूमें। बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं व्यापार मंडल स्वारघाट के प्रधान महेंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों व लोगों से कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस कोरोना महामारी से पार पाया जा सके।