देहरा,मनु
ब्यास प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन देहरा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश्वर साकी ने आज दिए बयान में कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर घोषित करे। वहीं अब पंजाब सरकार ने सराहनीय काम किया है कि पत्रकारों को कोरोना वारियर का दर्जा व कोविड वैक्सीन दे रही है। साथ ही योगी सरकार ने भी उतर प्रदेश में अब पत्रकारों और उनके परिवारों को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता की बात कही है।
ब्रजेश्वर साकी ने कहा कि सभी पत्रकारों से भी निवेदन है कि खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि समाज के लिए जो अच्छे काम कर रहे हैं, उनको आगे भी जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकार पिछले काफी समय से इस आपात स्थिति में भी फील्ड में रहकर काम कर रहे थे। सरकार और लोगों के बीच एक संबंध कायम करने के लिए खुद सड़कों पर उतरते थे। वहीं कोरोना काल की इन विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर के तौर पर देखा जाना चाहिए। साथ ही उन्हें प्राथमिकता पर कोरोना की वैक्सीन दी जानी चाहिए। ब्रजेश्वर साकी ने कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह करेंगे कि पत्रकारों को जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए।