सरकाघाट, नरेश कुमार:-
सरकाघाट उपमंडल की बलद्वाड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कोरोना मरीजों की सेहत का ध्यान रखते हुए, उनको घर घर जाकर दवाई बांट रहे हैं ! इस दौरान खल्याणा, ककरुही,डगरौन, थाना, भद्रवाणी,कुनैला और बडोन, आयुर्वेदिक कर्मचारी घर-घर जाकर, जहां लोगों को दवाई वितरित कर रहे हैं ! वहीं कई तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ! और उन्हें जल्द ठीक होने के उपाय भी समझाएं जा रहे हैं !
कुछ दिन पहले इन गावों मे 35 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए थे ! इस लिए आयुर्वेदिक विभाग ने टीम का गठन किया है! इस टीम में डॉ राजेंद्र शर्मा, डॉ अरविंद ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार, पाल, कुलदीप और एनएएम निर्मला, आशा वर्कर रीना अपनी सेवाएं दे रही है।