सिहुंता, भूषण गुरुंग
सामूहिक धाम पर रोक की अधिसूचना के बाद नायब तहसीलदार ने बिना प्रशासनिक नियम तोड़े आयोजक को नुकसान होने से बचा लिया। उन्होंने हर घर से एक-एक व्यक्ति को बुलाकर धाम पैक कर उनके घर भिजवाई। राजस्व अधिकारी का यह निर्णय भटियात क्षेत्र में चर्चा का विषय हुआ है। भटियात क्षेत्र के सिहुंता में 89 लोगों ने शादी समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति ली है। जिला प्रशासन ने वीरवार से नए नियम लागू कर दिए। इसके अनुसार सामूहिक धाम और रिसेप्शन पर रोक लगा दी गई है।
सिहुंता क्षेत्र में बुधवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम निकली। टीम खनोड़ा और घटा में शादी समारोहों का निरीक्षण कर रही थी। इस प्रशासन की नई गाइडलाइन की जानकारी मिली। इस पर अधिकारियों ने समारोह में तैयार धाम के लिए लोगों को न बुलाने के बदले आयोजकों से हर घर से एक-एक व्यक्ति को बुलाकर और धाम पैक कर देने के लिए कहा।
नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप ने बताया कि बुधवार को टीम खनोड़ा और घट्टा में शादी समारोहों का निरीक्षण करने गई थी। उन्होंने प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए आयोजक को नुकसान से बचाने के लिए धाम पैक कर प्रत्येक ग्रामीणों के घर भेजने की बात कही।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि नायब तहसीलदार ने समय पर सही निर्णय लेकर आयोजक को भी नुकसान से बचा लिया। यह बेहतरीन कदम है। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की बात कही।