
सरकाघाट, नरेश कुमार
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के तहत नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा कोरोना महामारी के इस संकट में लोगों की मदद के लिए दिन-रात तैयार हैं ! उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा है कि कोई भी जरूरत पड़े तो वह अपनी टीम के साथ हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे ! इसके लिए उन्होंने क्षेत्र-वासियों के लिए अपने नंबर भी जारी किए हैं ! उन्होंने कहा कि यह दौर सभी के लिए बहुत मुश्किलों भरा चल रहा है ! मगर इस दौर में सभी एक दुसरे की मदद करें और एक सकारात्मकता का संदेश दें ! तभी बहुत जल्द ही इस भयानक महामारी से जंग जीत सकते हैं !
उन्होंने लोगों से कहा कि अस्पताल को आने –जाने और एंबुलेंस , ऑक्सीजन, बैड आदि की उपलब्धता न हो तो उनको इस बारे में सूचित करें ! ताकि वह तुरंत हर संभव मदद कर सकें। ! काबिलेगौर है की मुनीष शर्मा के द्धारा पिछले साल भी कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई थी ! उन्होंने यूपी , बिहार, उतराखंड , राजस्थान सहित अन्य राज्यों के सैंकडो लोगों को उनके घरों तक वाहनों से पहुंचाने की व्यवस्थाएं की थी !
इसके अलावा कई तरह की अनुमतियाँ लोगों को दिलाने में सहायता की थी ! मुनीष शर्मा के द्धारा लॉकडाउन के समय ऐसे लोगों को मदद पहुंचाई गई जो कि भूख से तड़प रहे थे। ऐसे लोगों तक उन्होंने कठिन परिस्थितियों में राशन और भोजन पहुंचाया था ! एक बार फिर वह कोरोना की इस विकट परिस्थितियों में लोगों की मदद के लिए आगे आ गए हैं ! ओर लोगों से कह रहे हैं कि किसी भी मदद के लिए उनसे बिना किसी संकोच के संपर्क करें !
मुनीष शर्मा ने लोगों से अपील की है की सभी लोग प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करे. और खुद भी बचें और अपने परिवार सहित समाज को भी बचाए !
