नूरपूर, देवांश राजपूत
प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में रेलवे फाटक से गंगथ सड़क मार्ग तक का सड़कमार्ग खस्ताहाल है।हालात ऐसे है कि सड़क पर पड़े गड्ढे सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क होने का एहसास करवाते है।
इस सड़क से ज्वाली,तलवाड़ा, चंड़ीगढ़, दिल्ली तक की बसें रोजाना गुजरती है वहीं हजारों की तादाद में दूसरे वाहन गुजरते है लेकिन हर गुजरने वाले वाहन जहां से हिचकोले खाते हुए गुजरते है।वहीं बारिश के दौरान पानी से भरने के कारण कई बार यह गड्ढे दिख नहीं पाते और हादसों का कारण बन जाते है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि विभाग को इस सड़कमार्ग को प्रमुखता के आधार पर इसका सुधार करना चाहिए।इनकी माने तो ख़राब सड़क जहां बारिश कीचड़ की समस्या तो मौसम साफ होने पर धूल के गुब्बार के रूप दुकानदारों,खरीददारों और दोपहिया वाहनचालकों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।