गवर्नर ने रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला को दिया बिशेष अवार्ड

--Advertisement--

धर्मशाला,  सतीश सूद

रोटरी इंटरनेशनल की और से डिस्ट्रिक्ट 3070 के गवर्नर सीए दविंदर सिंह ने डिस्ट्रिक्ट के 6 क्लबों को सिग्निफिकेंट सर्विस अवार्ड से अलंकृत किया। गौरतलब है कि पूरे डिस्ट्रिक्ट में 120 के करीब रोटरी क्लब कार्यरत हैं। जिनमें से रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला को यह अवार्ड दिया गया।

रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला कि प्रेजिडेंट रोटेरियन मिलाप नैहरिया ने इस के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आभार ब्यकत किया। उन्होंने क्लब की इस उपलब्धि का श्रेय पूरी टीम को दिया। गौरतलब है कि कोरोना काल में राशन बितरण तथा समाज कल्याण के अन्य कार्य करने के अलाबा रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला ने गरीवों की सहायता के लिए इस मुश्किल समय में काफी काम किया है।

डिस्ट्रिक्ट 3070 के गवर्नर सीए दविंदर सिंह ने क्लब की रिपोर्ट की सराहना की और कहा कि रोटरी का सिर्फ एक ही उद्देश्य है वह है समाज सेवा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने के अवसर हर किसी को प्रदान नहीं होता, इसलिए जब भी मौका मिले तो जरूरतमंदों की सेवा जरूर करो।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...