बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की सीमा से सटे पंजाब राज्य के किरतपुर साहिब में नगर पंचायत के पहली बार हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले सुरिंद्रपाल कौड़ा उर्फ पाली शाह की प्रधान पद पर ताजपोशी हुई है।
कीरतपुर साहब के पहले प्रधान सुरिन्दरपाल कोडा जी उर्फ पाली साह जी की ताजपोशी राणा कंवरपाल सिंह स्पीकर विधान सभा की तरफ से की गई, इस मौके कई राजनैतिक और समाज सेवीं संस्था के मैंबर और कीरतपुर साहब के 11 वार्डों के एम सी शामिल थे और सभी ने सर्वसम्मति से सुरेंद्र पाल को प्रधान चुन लिया गया।
इस मौके राणा कंवरपाल सिंह जी की तरफ कीर्तिपुर साहिब और सभी एम सी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी मैंबर मिल कर श्री कीरतपुर साहिब का विकास किया जाये और सुंदर शहर बनाया जाएगा।
इस मौके पाली साह ने कहा कीरतपुर साहिब में स्वास्थ्य सेवाएं और बस स्टैंड और रैस्ट हाऊस बनाया जायेगा जिस वार्ड में कोई समस्या आती है वह पहल के आधार पर हल किया जायेगा।