शिमला, जसपाल ठाकुर
आज 22 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री बैठक में हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी ओर शनिवार इतवार बाजार बंद रखने का भी निर्णय जारी रहेगा ।
इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सातों दिन नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा इसके अलावा शनिवार और इतवार को पूरी तरह से बाजार बंद रहेंगे केवल फ्रूट्स वेजिटेबल्स डेयरी मेडिकल शॉप्स की दुकानें ही खुली रहेगी।
कैबिनेट बैठक में साफ इंस्ट्रक्शंस दी गई है कि केवल मेडिकल फैसिलिटी या मेडिकल इमरजेंसी के दौरान ही आप अपने घर से बाहर निकल सकते हैं इसके अलावा अगर आपको कहीं दूसरे राज्य जाना है या आना है उसके लिए भी आपके पास वैलिड रीजन होना चाहिए जैसे कि डॉक्टर की पर्ची या दूसरा कोई दस्तावेज इसके अलावा अगर किसी शादी या ब्याह में आना जाना है तो उसके लिए भी उसी दिन का कार्ड आपके पास होना चाहिए इस तरह की लोगों को हिदायतें साफ तौर पर दी गई हैं इसके अलावा अगर आप कहीं से आ रहे हैं जा रहे हैं मेडिकल फैसिलिटी के लिए तो डॉक्टर का नंबर अवश्य लें ताकि जरूरत पड़ने पर बात करवाई जा सके।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आने वाले शनिवार एतवार से सभी बाजार दुकानें बंद रहेंगी केवल बताई गई जरूरी शॉप ही खुली रह पाएंगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन सख्ती के साथ लोगों को हिदायत दे और अपने घरों में रहने के लिए सख्त आदेश जारी करें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए अगर कड़े निर्णय लेने पड़े तो और भी लिए जाएंगे फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है अगर आने वाले 10 दिनों में मामले कम नहीं होते हैं तो और कड़े निर्देश दिए जा सकते हैं उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें अगर घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग करें दूरी बनाए रखें।