मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्रिमंडल के दूसरे सहयोगियों ने एक माह के वेतन का चेक बैठक में ही सौंपा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में एक आईटीआई खोलने को मंजूरी प्रदान की है।

सरकार ने राज्य में 13 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने का निर्णय लिया है। इस समय राज्य में 5 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए संसदीय संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया को अवगत करवाया कि राज्य में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं लोगों से बात करेंगे। इसी तरह से प्रदेश सरकार के सभी मंत्री भी कोरोना संक्रमित लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे।

वहीं, सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  कर्फ्यू या धारा 144 लागू करने का मामला संबंधित डीसी पर छोड़ दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने जिलों में निर्णय ले सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें प्रदेश सरकार से अनुमति लेनी होगी।