प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को शुद्व जल पहुंचाया जा रहा : ठाकुर महेन्द्र सिंह

--Advertisement--

मंडी 20 अप्रैल:

प्रदेश सरकार द्वारा हर घर को नल तथा नल में शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है । जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्यापूर्ति में हिमाचल प्रदेश गत दो वर्षों से देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। यह उदगार जलशक्ति, बागवानी, राजस्व, सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के नरवालका, खेरी हलूण, घरवासरा, मझेड़, जरेड़, टौरखोला, कूण, खजूरटी, चोलंगढ, देवगढ़, लखेड़ व भडेर में  लोगों की  समस्याओं को  सुनने के बाद व्यक्त किए । उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष को शीघ्र ही निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये ।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि विकास एक सत्त प्रक्रिया है और लोगों को  विकासात्मक गतिविधियों के  कार्यान्वयन में कोई गतिरोध नहीं डालना चाहिए । उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र को प्रदेश के  विकसित  विधान सभा क्षेत्रों  के  समकक्ष  लाने में  कोई  कोर कसर नहीं छोड़ेंगे,  जिसके लिए  वह निरंतर  प्रयास कर रहे हैं ।

कोराना टीकाकरण पर दिया जोर
ठाकुर महेन्द्र सिंह ने बताया कि पहली मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा, जिसमे युवा वर्ग को लाभ मिलेगा । उन्होंने इस अवसर पर  लोगों  से कोरोना  महामारी  से निजात पाने के लिए सभी लोगों से  टीकाकरण  करवाने का आहवान किया । उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव हेतु प्रदेश व केन्द्र  सरकार  द्वारा समय-समय पर जारी  दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने  कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं प्रदेश में कोरोना की स्थिति का आंकलन  कर रहे हैं ताकि  इस महामारी  को आगे बढने से रोका  जा सके तथा लोगों के बहुमूल्य  जीवन  को बचाया जा सके । उन्होंने  लोगों  से  मास्क लगाने, दो गज दूरी आपस में रखने, हाथों  की  सफाई  रखने  को कहा । उन्होंने  पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारियों  व पार्टी  कार्यकर्ताओं से भी संक्रमित  लोगों  की  मदद करने तथा कोरोना के प्रति   जन जागरूकता  लाने  व  पीड़ितों की मदद करने को कहा ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विवाह समारोहों में अधिकतम 50 लोगों के सम्मिलित होने की संख्या निर्धारित की है ।

शिवा प्रोजैक्ट के तहत कलस्टर बनाकर करें बागवानी
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में  गत  तीन  वर्षों  में अथाह विकास हो रहा  है । उन्होंने लोगों से शिवा प्रोजेक्ट के  तहत   कलस्टर  बना  कर  बागबानी करने की सलाह दी ताकि  वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी  बन सकें और सरकार की मदद से  अपनी बंजर व जंगल बनी जमीनें  पर फलोत्पादन कर सकें।

घोषणाएं  
उन्होंने युवक मंडल कमलाह, महिला मंडल कमलाह तथा महिला मंडल लखेहड़ को  50-50 हजार रूपये  देने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि  टूरिज्म  विभाग  द्वारा  बाबा कमलाह  मंदिर  की पौड़ियों के निर्माण के लिए  15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं । उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरेड़ की भवन मुरममत के  लिए एक लाख रुपये  देने की भी घोषणा की ।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, पंचायत प्रधान कमलाह  शैलेन्द्र  भरमौरिया, टोैरखला पंचायत की प्रधान सरला देवी, देवगढ़ के  प्रधान संजीव कुमार,  बीडीसी सदस्य सुंदर  सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, आईपीएच राकेश पराशर, अधिशाषी  अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक,  पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सेवानिवृत्ति के अगले माह इन्क्रीमेंट देय तो पेंशन में मिल जाएगा लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के...

हिमाचल में 100 साल की दुर्गी देवी ने आज तक नहीं खाई दवा, बताया क्या है हेल्दी लाइफ का राज

100 वर्षीय महिला का दवा-मुक्त जीवन, प्राकृतिक जीवनशैली और...

हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर!

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 25 अक्टूबर को...