नाक के नीचे लगाया था मास्क, मारते हुए थाने ले गई पुलिस

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस एक बार विवादों में फंसती नजर आ रही है। शिमला पुलिस के तीन जवानों पर एक युवक पर मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि युवक ने सही तरीके से मास्क नहीं लगाया था, इसके बाद पुलिस ने उस युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और घसीटते हुए चैकी ले गए। पुलिस की इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि घटना 8 अप्रैल की है। इस बाबत शिमला के एसपी मोहित चावला का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है और एडिश्नल एसपी रैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

वीडियो बनाने वाले एमपी सिंह की लोअर बाजार में दुकान है। एमपी सिंह का कहना है कि जिस व्यक्ति को पीटा गया वो मरीज के साथ आईजीएमसी आया था। उसका मास्क नाक से थोड़ा नीचे था। इस पर तीन पुलिसकर्मी उस पर टूट पड़े। उसकी पिटाई की और घसीटते हुए लक्कड़ बाजार चैकी की तरफ लेकर गए। एमपी सिंह ने कहा कि पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई की और उसकी पिटाई की, जोकि सरासर गलत है। पुलिस की गलती पर कोई आवाज उठाता है तो पुलिस उलटा उसे ही परेशान करती है।

एसपी मोहित चावला अलग कहानी सुना रहे हैं। एसपी का कहना है कि उन्होंने ये वीडियो देखा है। एसपी ने कहा कि पुलिस ‘नागरिक पहले’ के सिद्धांत पर निष्ठा से कार्य कर रही है, इस तरह की घटना सामने आई है, इस पर खेद है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने पहले आग्रह किया था कि मास्क सही तरीके से पहने।

दूसरी बार 15 मिनट बाद पुलिस दोबारा पहुंची तो इसने मास्क नहीं पहना हुआ था। इस पर वो पुलिस से उलझ गया। पुलिस से उलझने पर उस पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है, उस वक्त वो अपने परिवार के साथ था। इस घटना पर उसने माफी भी मांगी है।

साथ ही कहा कि इस मामले की जांच एडिश्नल एसपी रैंक का अधिकारी कर रहा है। एसपी ने जनता से कोविड नियमों की पालना की अपील भी की. साथ ही कहा कि सरकारी कर्मचारी का मास्क न पहनना बेहद दुखद है, सभी को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए नियमों की पालना करनी चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...