बिलासपुर, सुभाष चंदेल
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला के भाम्बला में शनिवार रात को लगभग आठ बजे के करीब एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ! इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये !
मिली जानकारी के अनुसार प्यार चंद सपुत्र रोशन लाल उना-नेरचौक सुपर हाइबे पर स्थित भाम्बला पोस्ट-ऑफिस के पास हलवाई की दुकान करता है ! रात को लगभग आठ बजे बह दुकान में काम कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार से एक बाईक आई दुकान के सामने पेड़ से टकराकर सीधे दूकान के अन्दर रखे फीज में घुस गयी ! जिससे दुकान के अन्दर फ्रिज में रखी मिठाइयाँ ,दूध और दही सब कुछ तहस- नहस हो गया !
हादसे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाडी में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्द्धाडा ले गये !
सुचना पाकर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों को जानने में जुट गई !