चम्बा, भूषण गुरुंग
आज जल शक्ति विभाग मंडल डलहौजी के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना धार,जनोली,नगाली,बगढ़ार,बडोह,खुई,ढलोग का उदघाटन जनता एवं विभाग की उपस्थिति में किया।इस उठाऊ पेयजल योजना पर 2 करोड़ 13 लाख रुपये से तैयार किया गया है।
इस मौके पर अधिषासी अभियंता राकेश ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।