बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बी पी शूगर इत्यादि बीमारियों से जूझ रहे लोगों के निवारण हेतू समय पर पग उठाए जा सकें इसके लिए बुधवार को पी एच सी बैहल में शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कुल 10 लोगों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 2 लोगों को इस समस्या से ग्रसित पाया गया।
पी एच सी बैहल की डॉक्टर योगमाया ने बताया कि इन कैम्पों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की बीमारी को समय रहते पकड़ना है ताकि बीमारी के बढ़ने से पूर्व ही पहचान कर उसका निदान किया जा सके।