नरेश कुमार, सरकाघाट
सरकाघाट उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भाम्बला के अम्बेडकर भवन में भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को उनकी 130वीं जयंती मनाई गई ! इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दलीप सिंह ठाकुर ने बाबासाहेब अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किये गये !
उन्होंने स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है जो हम आज हैं वह उनकी ही देन है ! उनकी पहचान संविधान निर्माता , न्यायविद ,अर्थ-शास्त्री ,राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में होती है !
उन्होंने महिलाओं, मजदूरों और दलितों के अधिकारों की हमेशा बकालत की ! उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू उतर प्रदेश में हुआ था ! इनका बचपन ऐसी सामाजिक और आर्थिक दशाओं में बीता जहाँ दलितों को निम्न स्थान का दर्जा दिया जाता था ! स्कुल में दलित जाति के बच्चे उच्च जाति के बच्चों के साथ नही बैठ सकते थे ! उन्होंने उच्चवर्गीय मानसिकता को चुनौती देते हुए निम्न-वर्ग को सामानता का अधिकार दिलाया !
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दलीप सिंह ठाकुर , सरकाघाट मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष ख्याली राम शास्त्री , अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री इंद्र पाल भारद्धाज , किशन मोर्चा भाजपा उपाधयक्ष निशिकांत , महिला मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला देवी ग्राम पंचायत सुलपुर- जबोठ रवि राणा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !