ऊना, अमित शर्मा
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की दुनिया इतनी दीवानी है कि आज के युग में शायद ही कोई ऐसा हो जिसके पास स्मार्ट फोन है और वह फेसबुक से न जुड़ा हो। फेसबुक पर बिना जान पहचान के किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना कभी-कभी आफत का सौदा भी साबित हो सकता है। दरअसल जालसाज इन दिनों फेसबुक के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर उनकी जेब खाली करने पर तुले हुए हैं।
फेसबुक पर पहले जालसाज किसी महिला की आईडी बना फ्रेंड रिक्वेस्ट भिजवाते हैं और अगर आप उनके जाल में फंस गए तो फिर अपनी इज्जत बचाने के लिए आपको अपने गाढ़े खून पसीने की कमाई उन पर लुटाने के सिवा कोई चारा नहीं बचेगा। गगरेट कस्बे के दो युवक हाल ही में ऐसी जालसाजी का शिकार हो चुके हैं। दरअसल गगरेट कस्बे के दो युवक फेसबुक पर किसी अंजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ऐसे फंसे कि जालसाजों ने उनकी पोर्न बीडियो तैयार कर ली।
फिर क्या था। उस पोर्न बीडियो को इन युवकों को भेजकर जालसाज उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। उनसे कहा गया कि अगर उन्हें पैसे न दिए तो उनकी ये बीडियो वायरल कर दी जाएगी और वे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। ऐसे ही जालसाजों का शिकार बने एक युवक ने बताया कि फेसबुक पर उसे एक अज्ञात महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे उसने बिना सोचे-समझे स्वीकार कर लिया।
उक्त महिला द्वारा पहले उससे चैटिंग करनी शुरू की और अचानक उसकी बीडियो काल आ गई। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उक्त महिला निवस्त्र हो गई और उसने तत्काल बीडियो काल बंद कर दी लेकिन इसके बाद उसे फोन आने शुरू हो गए कि उनकी अश्लील बीडियो उनके पास है और अगर उसने उन्हें पैसे न दिए तो यह बीडियो वायरल कर दी जाएगी। उक्त युवक ने इसे मजाक में लिया लेकिन जब उसके दोस्तों के फोन उसे आने लगे तो उसे पता चला कि उसकी कोई अश्लील बीडियो बनाकर मैसेंजर पर उसके दोस्तों को भेज रहा है।
एक अन्य युवक भी इनके झांसे में फंसा। पहले तो उसने बदनामी के डर से फोन पे के जरिए जालसाज को दो हजार रुपये भेज दिए लेकिन जब फिर से उससे दस हजार रुपये की मांग की गई तो उसका माथा ठनका। फेसबुक के जरिए ठगी का जालसाजों ने यह नया रास्ता अपनाया है। इसलिए फेसबुक पर भी सिर्फ और सिर्फ उनकी ही फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें जिन्हें आप जानते हैं।
कहीं ऐसा न हो कि आपको भी लेने के देने पड़ जाएं। एसएचओ दर्शन सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए ठगी के जालसाज नए-नए तरीके अपनाते हैं इसलिए इससे आप खुद ही बच सकते हैं। पहले फेसबुक के जरिए किसी की आईडी हैक कर पैसे मांगने का चलन चला था और अब जालसाज पोर्न बीडियो तैयार कर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में सिर्फ और सिर्फ फेसबुक पर उन्हें ही अपना दोस्त बनाएं जिन्हें आप जानते हैं।