नूरपुर के छोटे से गांव के नन्ने कलाकारों ने बेंगलुरु अंतर्राष्टीय लघु फ़िल्म पुरस्कार में अपना स्थान किया पक्का, पहली फ़िल्म में ही कर ली सफलता प्राप्त

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत

द बैकबेंचर्स प्रोडक्शन के अंतर्गत वनी शॉर्ट मूवी द पिल्लो ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म पुरस्कार के लिए आधिकारिक रूप से अपना स्थान पक्का किया है। इस पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रकार की लघु फिल्म को दिखाया जाता है और अलग-अलग वर्ग के लिए पुरस्कार वितरित किए जाते हैं ।

द बैकबेंचर्स प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनी यह पहली ही फिल्म इतने बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाली पहली फिल्म बनी है। इस फिल्म की कहानी को जानी-मानी लेखिका काव्य वर्षा ने लिखा है जो की मूल रूप से कांगड़ा जिला के जवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं।

फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक एकलव्य सेन ने किया है जो कि निर्देशन के क्षेत्र में अपना एक बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं ।इस फिल्म को प्रोड्यूस आशीष वशिष्ठ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया है ।

स्वाति, इशिता, शौनिक और शिवांश इन नन्ने कलाकारों ने अपने जानदार अभिनय से सभी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है ,इसी का परिणाम है की यह फिल्म इस स्तर की बन पाई है की इसने इतने बड़े पुरस्कार समारोह में अपनी जगह सुनिश्चित की है।

वीओ- फिल्म के निर्देशक एकलव्य सेन और प्रोड्यूसर आशीष वशिष्ठ से बात की जिसमें एकलव्य ने पूरे विस्तार से इस फिल्म के निर्माण की शुरू से लेकर बंनाने तक की प्रक्रिया को बताया और निर्माता एवं कलाकार आशीष वशिष्ठ जी ने इस फिल्म के विषय में कहा की यह उम्मीदों से बहुत परे की बात है और वह बहुत खुश हैं की उनके चैनल के अंतर्गत बनी पहली ही फिल्म इस स्तर पर पहुंची है ।

इस सब का श्रेय वह पूरी टीम को देते हैं जिनके बिना यह फिल्म बन पाना मुमकिन नहीं था। निर्माता आशीष वशिष्ठ और निर्देशक एकलव्य सेन ने बताया कि वे भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर फिल्में बनाते रहेंगे और उनका प्रोडक्शन हाउस द बैकबेंचर्स आने वाले समय में नए कलाकारों को लेकर और भी कई फिल्में और गाने इत्यादि बनाता रहेगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...