दरकाटी/ज्वाली, शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत गांव दरकाटी की काव्या वर्षा जैसा कि आप सब जानते हैं काव्य वर्षा दिन प्रतिदिन नए मुकाम छू रही है उनकी एक ओर उपलब्धि सामने आई है कुछ दिन पहले उनके द्वारा लिखी लघु फ़िल्म द पिल्लो आयी थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.
एक्लव्य सेन ने इसे बड़े ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था कहानी से लेकर अभिनय तक इस फिल्म ने सबको भावविभोर कर दिया था यह फिल्म बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड्स 2021 में अपनी जगह बनाई है जल्द ही फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी.
इसे टी एच बैक बेंचर के बैनर तले बनाया गया है आशीष वशिष्ठ जी ने प्रोड्यूस किया है वर्षा जी का कहना है और भी बहुत सी लघु फिल्मों और गानों पर काम शुरू हो गया है बहुत जल्द देखने को मिलेंगी.