सोलन, जीवन वर्मा
धर्मपुर-कसौली मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सट्टे के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में कुछ लड़कियां भी शामिल थीं, इसलिए जिस्मफिरोशी के धंधे की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बाहरी राज्यों के करीब 35 से 40 युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को रात्रि करीब दो बजे पुलिस को गुप्प्त सूचना मिली कि होटल में अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों ने भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह द्वारा बड़े पैमान पर सट्टे का धंधा चलाया जा रहा था।
डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी की कसौली के होटल में गैरकानूनी कार्य चल रहा है , जिसके चलते पुलिस ने होलेट में रात्रि दो बजे दबिश दी।
उन्होंने कहा की होटल में सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ हुआ है। पुलिस ने करीब 40 युवक युवतियों को हिरासत में लिया है जिनसे पुछताछ की जा रही है। यह सभी युवक युवतिया बाहरी राज्यों के है।