पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
गेहूं की खरीद को लेकर जिला प्रशासन ने प्रबन्ध किये मुकमल, पठानकोट में 21 मंडियों में 10 तारीख से शुरू होगी फसल की खरीद इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखकर फसल की खरीद की जाएगी वही किसान फसल की कटाई से परेशान,लेबर न होने और जियादा तर किसान धरने पर बैठे है जिस कारण किसान को फसल की कटाई की सता रही है चिंता ,किसानों ने केंद्र के खिलाफ भी जताया रोष.
राज्य सरकार द्वारा 10 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू करने का फैसला लिया गया है जिस के चलते राज्य भर में खरीद के प्रबंध किए जा रहे है इसी के चलते जिला पठानकोट में गेंहू की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और पक्की हुई फसल मंडियों में जाने को तैयार है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियों को मुकमल किया जा चुका है मंडियों में जिन जिन चीजों की खरीद दौरान जरूरत होती है उन्हें यकीनी बनाया जा रहा है पर किसान जिसने फसल ले कर मंडी में पहुंचना है उसको फसल की कटाई की चिंता सता रही है.
इस सबन्धी जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस साल लेबर की कमी होने की वजह से उन्हें फसल की कटाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खेती कानूनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से दिल्ली की सरहदों पर है केंद्र को चाहिए कि वो तीनो कृषि कानूनों को रद्द कर ताकि किसान अपने घर वापिस आ अपनी फसलों को संभाल सके .