बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला परिषद बिलासपुर की पहली त्रैमासिक बैठक का आयोजन परिषद हॉल में किया गया जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी मुस्कान ने किया. गौरतलब है कि 21 वर्षीय मुस्कान प्रदेश की सबसे छोटी उम्र की ना केवल जिला परिषद सदस्य बनी थी बल्कि अध्यक्ष भी नियुक्त हुई है.
जिसके बाद ग्रामीण स्तर की समस्याओं के समाधन के लिए मुस्कान की अध्यक्षता में पहली बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें एडीएम तोरुल एस रविश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं को बैठक में उठाया गया जिसमें समस्याओं के जल्द समाधान का अधिकारियों ने भरोसा दिया है.
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने बैठक में अनुपस्थित कुछ एक अधिकारियों को अगली बैठक में मौजूद रहने की नसीहत दी है ताकि परिषद सदस्यों द्वारा उठायी जा रही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके. इसके साथ ही मुस्कान ने बैठक में पानी की किल्लत से लेकर सड़क की समस्या, बिजली की समस्या व ग्रामीण स्तर पर बस सुविधा ना होने की बात कहते हुए जल्द ही इन समस्याओं के समाधान की बात कही है.