सोलन, जीवन वर्मा
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान समारोह 2020-21 के लिए शिक्षा खंड रामशहर के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय जुभाखड को उत्कृष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान राजकीय उच्च पाठशाला जूभाखड को एसएमसी द्वारा तथा विद्यालय के मुख्याध्यापक चमन सिंह ठाकुर, एसएमसी प्रधान लक्ष्मण सिंह, एवं समस्त स्टाफ द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पाठशाला के मुख्य अध्यापक चमन सिंह ठाकुर और एसएमसी प्रधान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्ष भर एसएमसी के सहयोग से विभिन्न कार्य किए गए. जिसमें किचन गार्डन रसोई में टाइलें का बोर्ड लगवाना लड़के और लड़कियों के लिए शौचालयों में वायु सयंत्र ( एग्जास्ट फैन) लगवाने के लिए एवं समस्त गतिविधियों में अव्वल रहने के लिए डाइट सोलन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान से नवाजा गया.
इस सम्मान को प्राप्त करते हुए मुख्य अध्यापक चमन ठाकुर एवं समस्त एसएमसी सदस्यों ने बीआरसीसी राम शहर डाइट प्रधानाचार्य तथा उप निर्देशक शिक्षा सोलन का धन्यवाद किया समस्त एसएमसी तथा विद्यालय परिवार ने प्रण लिया कि भविष्य में भी इस सम्मान को यथावत रखने के लिए भरसक प्रयास करते रहेंगे सम्मान मिलने से एसएमसी और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है.