बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पुलिस के एक कांस्टेबल को चिट्टे की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में निलंबित किया गया, साथ ही आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग युवक को 500 रुपए में चिट्टा बेचा था।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने 10 बजे एसआईयू के अन्वेषणाधिकारी हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल मनीष कुमार व राकेश कुमार लुहणू खेल मैदान में ड्यूटी कर रहे थे। खेल मैदान की दूसरी ओर सुनसान जगह पर एक युवक को घूमते देख उपरोक्त पुलिस कर्मी उक्त युवक की ओर जाने लगे तो युवक ने उन्हें देखकर अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर नीचे फैंक दी तथा पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर युवक को कुछ दूरी पर दबोच लिया। युवक द्वारा फैंकी गई पुड़िया को ढूंढा तो उसमें 0.13 ग्राम चिट्टा पाया गया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह चिट्टा लूहणु मैदान में स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खड़ी एक कार के अंदर बैठे खाकी वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति से 500 रुपए में खरीदा है, साथ ही युवक ने उक्त कार नंबर भी पुलिस को बताया। जांच करने पर पाया गया कि उक्त कार मुनीष धीमान नामक एक कांस्टेबल की है।
इसके बाद पुलिस ने उक्त कार के पास पहुंच कर उसकी तलाशी ली तो कार के अंदर से एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू और एक फाॅइल पेपर का रोल बरामद हुआ। वहीं एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि इस मामले में सलिप्त कांस्टेबल को ड्यूटी से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।