व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में भीड़ एकत्र करने और किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी है। सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले को शिक्षण संस्थानों में लागू कर दिया गया है।
शिक्षण संस्थानों में अब किसी भी तरह से भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाएगा। आगामी आदेशों तक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी कॉलेज और स्कूल प्रिंसिपलों सहित जिला उपनिदेशकों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है।