नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नंड में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले कार्यों के शीलान्यास किए

--Advertisement--

नालागढ़, सुभाष चंदेल

आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नंड में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले कार्यों के आज शीलान्यास किए ।

जिनमे पीएचसी नंड की 64 लाख रुपए की बिल्डिंग का,78 लाख रुपए की गवर्नमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल नंड के साइंस ब्लॉक लैब की बिल्डिंगो के कार्य का आज शुभारंभ किया गया।46 लाख रुपए से गाबर मोड़ से धर्माना रोड को दुबारा से पक्का करने का काम शुरू किया गया और उन्होंने कहा कि इसके बाद लुंनस की रोड को भी 75 लाख रुपए ली लागत से पक्का किया जायेगा और 15 लाख रुपए की लागत से घड्याच रोड को पक्का किया जायेगा और लगभग 10 लाख रुपए की लागत से कवारन से कनोला उपरला, रेडा डघेच रोड को चोड़ा करने और पुलिया डालने का कार्य भी बहुत जल्दी शुरू कर दिया जाएगा।

डोली ,जाबल, बैरी तलोलटी रोड को भी 25 लाख रुपए की लागत से पुलिया और रोड को चोड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और इसी तरह मेन रोड से गांव नेरली चनाला के लिए रोड का काम तेजी से लगाया हुआ है जिसकी पुलियों,डंगों और चौड़ा करने के कार्य को पूरा कर लिया गया है और अब इसको जल्दी से जल्दी पक्का करवा दिया जाएगा।

माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से पहाड़ी क्षेत्र में सड़के बनाना और उनको क्रम वद तरीके से पक्का किया जा रहा है। इसी तरह लोगों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए पेयजल, सिंचाई, बिजली कि कम वोल्टेज को देखते हुए बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगवाए जा रहे हैं जिनमें हर नए घर के लिए पानी बिजली व सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 86 लाख रुपए की लागत से डोली और सौर के बीच गंबर नदी पर 62 मीटर लम्बा और 6 फूट चोड़ा फूट ब्रिज का काम बड़ी तेजी से चला हुआ है। जिसका काम 15 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से डोली सौर और अन्य पंचायतों की जनता को भी आने जाने के लिए बहुत लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया की यहां ये उचित होगा की तीन दिन दिन पहले 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़के जिनमे पंचायत नंड , जुखाडी व ग्राम पंचायत घडयाच के उखु गांव की सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया और जिनमे मेन रोड नंड से नड गांव के लिए और मेन रोड से जुखाडी गांव के लिए और मेन रोड से उखू गांव के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत इन सड़कों के कार्य को स्वीकृत करवा कर इनके कार्यों को पूजा अर्चना करके पंचायत के प्रतिनिधियों और जनता की उपस्थिति में इन तीनों सड़कों के निर्माण को शुरू किया था इनका कार्य भी चला हुआ है।

उन्होंने बताया कि पहले नंड की इन दोनों विभागों की बिल्डिंगों के नाम भूमि को करवाया गया और फिर राशि उपलब्ध करवा कर इनके टेंडर आवार्ड करवाए गए और आज इनके कार्यों को शुरू कर दिया गया और इनके कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता और बच्चों को इसका पूरा लाभ मिल सके ठाकुर ने बताया कि पहले भी बहुत बार इन कामों के लिए जनता ने मेरे पास इन कामों की डिमांड रखी थी और माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इनके लिए धन उपलब्ध करवाया और आज इनका कार्य शुरूकर दिया गया इसके बनने से जनता को बहुत लाभ मिल सके ।

आज इनके कार्यों को पूजा अर्चना करके पंचायत के प्रतिनिधियों और जनता की उपस्थिति में इन तीनों कार्यों के निर्माण को शुरू किया गया।

जनता के बार बार आग्रह करने पर पहाड़ी क्षेत्रों की मुख्यमंत्री सड़क योजना , विशेष घटक योजना , एमएमपी, रिपेयर मेंटीनेस एवम् अन्य बजटों में डाल कर सड़कों को पक्का किया जा रहा है कुछ का तो कार्य शुरू करवा दिया गया है और और अन्य सड़कों के कार्यों को भी शुरू करवा दिया जाएगा ,।

पंचायत की जनता ने सड़कों के कार्यों और इन दोनो भवनों को बनाने के कार्यों को शुरू करवाने के लिए जनता ने के एल ठाकुर का तह दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनता की हर समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई तंगी का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कुछ दिन पहले शुरू करवाए गए कार्यों का का भी जल्दी से जल्दी काम को पूरा कर दिया जाएगा।

जनता के बचे हुए और कार्यों को भी जल्दी से जल्दी पूरा करने का आश्वसन दिया और उन्होंने बताया की जनता के पानी ,बिजली,ओर अन्य प्रकार की हर समस्याओं को जल्दी से जल्दी पूरा कर दिया जाएगा उसके लिए भी अधिकारियों को जल्दी से कार्य को शुरू करवाने के निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर इस मौके पर नालागढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ,नंड की प्रधान सपना देवी, उप प्रधान हुक्म चन्द, ध्रमाणा के प्रधान राम चंद, उप प्रधान देवी सिंह, बीडीसी रीना देवी ,वार्ड पंच रंजीत सिंह, पंच शीला देवी , विद्या देवी पंच, पंच सरोज देवी, भूपेंद्र सिंह वेदी ,पूर्व प्रधान कमला रनोट, इंद्र सिंह , कमल चौधरी, रूपलाल, हरपाल सिंह ,बालक राम , प्रधान हीरालाल, पूर्व उप प्रधान कमल चंद, पूर्व उप प्रधान विष्णु राम , सुखदेव सिंह ,जोगिंदर सिंह, बचन सिंह फौजी, सीताराम, दाताराम लंबरदार, हीरा लाल, निक्कू राम, संत राम, राम आसरा , सुनील शर्मा, बालकराम ,जगदीश चंद,महेंद्र सिंह, मोहन लाल फोजी, मदन चौधरी, जगत राम, राम तुलसी राम , रीता देवी, खिला नंद लेखराम,अन्य गन मान्य नागरिक मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...