नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए 38 मतदान केंद्र स्थापित: ऋग्वेद ठाकुर

--Advertisement--

मंडी, व्यूरो

उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी, मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नगर निगम, मंडी के 7 अप्रैल, 2021 को होने वाले चुनावों के लिए 15 वार्डो में 38 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि खलियार वार्ड नम्बर एक के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें केंद्रिय विद्यालय, मंडी का प्राथमिक विंग व प्रयोगशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढलवाहण तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला छिपणू शामिल हैं ।

वार्ड नम्बर 2 पुरानी मंडी के लिए दो मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुरानी मंडी के बायां भाग तथा दायां भाग, वार्ड नम्बर 3 पड्डल के लिए दो मतदान केंद्र विकास खंड कार्यालय, भ्यूली तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी, वार्ड नम्बर 4 नेला के लिए 3 मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिंद्रावणी, बायंा भाग, दायां भाग तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरली शामिल हैं ।

वार्ड नम्बर 5 मगवांई के लिए दो मतदान केंद्र सहायक पंजीयक, सहकारी समिति कार्यालय, मंडी व उप-पंजीयक सहकारी समिति कार्यालय, मंडी, वार्ड नम्बर 6 सन्यारढ के लिए दो मतदान केंद्र उद्योग विभाग कार्यालय तथा पर्यटन कार्यालय चढयारा समीप विस्को रिजार्ट, वार्ड नम्बर 7 तल्याहड़ के  लिए चार मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याहड़ बायां तथा दायां भाग, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यालय कमरा नम्बर 101 तथा 114, वार्ड नम्बर 8 पैलस कॉलोनी-एक के लिए दो मतदान केंद्र लोक निर्माण विभाग सर्कल कार्यालय के दायां व बायां भाग, वार्ड नम्बर 9 पैलेस कालोनी-दो के लिए तीन मतदान केंद्र लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता, विद्युत कार्यालय, सैनिक बोर्ड कार्यालय तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी शामिल हैं ।

उपायुक्त ने बताया कि वार्ड नम्बर 10 सुहड़ा के लिए दो मतदान केंद्र राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कार्यालय भवन तथा पूराना भवन, वार्ड नम्बर 11 समखेतर के लिए तीन मतदान केंद्र कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के दायां भाग, बायां भाग तथा कमरा नम्बर 7, वार्ड नम्बर 12 भगवाहन के लिए तीन मतदान केंद्र अधीक्षण अभियंता, प्लानिंग सर्कल, विद्युत बोर्ड  कार्यालय के दायां व बायां भाग तथा जिला पुस्तकालय, मंडी जबकि वार्ड नम्बर 13 थनेहड़ा के लिए दो मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला, यू ब्लॉक के दायां व बायां भाग शामिल हैं ।

वार्ड नम्बर 14 बैहना के लिए दो मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैहना के दायां व बायां भाग जबकि वार्ड नम्बर 15 दौहंदी के लिए भी दो मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगला के दायां व बायां भाग में स्थापित किए गए हैं ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...