कांगड़ा, राजीव जसवाल
कांगड़ा शहर के मिशन रोड किनारे बने एक पार्क में कुछ युवाओं की गलत हरकतों के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को हर दिन शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां से गुजरने वाले कुछ बुद्धिजनों ने बताया कि वह सुबह-शाम टहलने के लिए निकलते हैं और कभी-कभी यहां बने पार्क में विश्राम भी करते हैं , लेकिन अब इस पार्क में बैठना तो दूर यहां से गुजरने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होने लगी है।
उन्होंने बताया कि हर दिन प्रेमी युगल यहां अपना डेरा जमाए रहते हैं और उनकी हरकतों के चलते यहां से गुजरने वाला हर राहगीर खुद को शर्मिंदा महसूस करता है।
वहीं इस रास्ते को मां ब्रजेश्वरी माता मंदिर के लिए वीआईपी मार्ग भी घोषित किया गया है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि आज इस मार्ग से महिलाओं और युवतियों का गुजरना मुहाल हो गया है, ऐसे ही कुछ एक प्रेमी युगलों की इन हरकतों की वजह से छोटे बच्चों के मन और मस्तिक पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
*शाम होते ही सजने लगती हैं नशेडिय़ों की महफिलें*
बुद्धिजीवियों की मानें तो बात यहीं खत्म नहीं होती, शाम के समय यह पार्क नशेडिय़ों की शरणस्थली बन जाता है और यहां पर नशे की यह महफिलें देर रात तक चलती रहती हैँ।
यही नहीं नशे में बेशुद्ध कुछ युवा अश्लील गालियां देना भी शुरू कर देते हैं, जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जल्द कार्रवाई करे प्रशासन
क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाए, ताकि किसी भी राहगीर को इस रास्ते से गुजरने में शर्मिंदगी न महसूस करनी पड़े। वहीं, नशेडिय़ों की गालियों से भी उन्हे राहत मिल सके।
शिकायतें मिली हैं, जल्द होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर एसडीएम अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस बारे में उनके पास शिकायतें आई हैं। अतः जल्द ही पुलिस को इस बारे में कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।