बिलासपुर, सुभाष चंदेल
अंशकालीन जलरक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल अपनी मांगों को लेकर जलरक्षक संघ झंडुता के प्रधान विपन सिंह की अध्यक्षता में एस.डी.एम. झण्डूता विकास शर्मा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि अंशकालीन जलरक्षक कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों व सरकार को अवगत करवाते आए हैं। जबकि सरकार कीओर से हमें केवल आश्वासन ही मिला है और कुछ भी नहीं मिला। इसी मजबूरी में हमने 15 मार्च से 20 मार्च तक सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है जबकि करोना काल में विकट परस्थितियों में हमने सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी।
सरकार हमें मासिक मानदेय 3300/- रू0 देती है।महंगाई के इस दौर में इतने से मानदेय में हमारे परिवार का जीवन-यापन सम्भव नहीं हो पा रहा है। अतः हमारी मांग है कि हमारा मानदेय कम से कम 7000/- किया जाए, हमारे जलरक्षक साथी जो 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें जल्दी से जल्दी अनुबन्ध पर लिया जाए।
जलरक्षकों को पंचायती राज से हटाकर जलशक्ति विभाग में मर्ज किया जाए, कम पढ़े लिखे जलरक्षकों को भी एकमुशत छूट दी जाये और उन्हें भी विभाग के अधीन किया जाए।उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारी इन मांगों को माना जाए, नहीं तो हम इससे भी उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगें।
इस मौके पर प्रकाश चन्द, सुरेन्द्र सिंह,रमेश चन्द, पंकज कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार, पंकज कुमार, गगन सिंह, सुनील शर्मा राजेश कुमार, सुभाष चन्द, राकेश कुमार, राज कुमार, अजय कुमार, विजय राम, राजेश कुमार, लक्की,मनोज कुमार, परवीन कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार, आदेश कुमार, छोटू राम, तरसेम कुमार, नवल किशोर, मलकित सिंह भी उपस्थित थे।