जवाली, वरिष्ठ संवाददाता अनिल छांगू
:रॉयल यथू क्लब भंलू द्वारा मंगलवार को विशाल छिंज मेला का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर दर्शकों को कुश्ती के जौहर दिखाए। सर्वप्रथम मेला कमेटी द्वारा दंगल स्थल पर पूजा-अर्चना की गई तथा झंडा चढ़ाया गया। इसके बाद पहलवानों को कुश्ती के जौहर दिखाने के लिए दंगल में लाया गया।
विशाल कुमार, रजनीश कुमार, प्रवीन कुमार,वरूण कातिया ने 5100 रुपए छिंज मेला कमेटी को दिए। छोटी माली का मुकाबला बाबा फरीद पहलवान व भूपेंद्र पहलवान के बीच हुआ जिसमें बाबा फरीद पहलवान विजेता व भूपेंद्र पहलवान उपविजेता रहा। विजेता को 16हजार की नकद राशि व उपविजेता को 15हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। बड़ी माली का मुकाबला सोनू लांबानाल पहलवान व मीत कायला पहलवान के बीच हुआ जिसमें सोनू पहलवान ने मीत पहलवान को धोबी पछाड़ देकर चित्त कर दिया तथा मुकाबला अपने नाम कर लिया। मेला कमेटी द्वारा विजेता को 16हजार रुपए व उपविजेता को 15हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी प्रधान साहिब सिंह, बलवीर सिंह महासचिव, पंचायत प्रधान प्रभात सिंह, उपप्रधान कवि ठाकुर, प्रेम सिंह मोहल, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, शंभू नाथ धीमान, ओंकार सिंह धीमान, चैन सिंह ठाकुर, सुन्दर, देवराज, लेखराज, सूबेदार लाल सिंह, राजेश, सुरजीत, रवि ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।